Monday, December 1, 2008

बेटी

समझदार होती बेटी ,
कुछ इस तरह होती है ,
जैसे बारिश के बादका इन्द्रधनुष
काली घटा की घनघोर बारिश के बाद ,
हरी, धुली , स्वच्छ और मौन प्रकृति
बेटी का बड़ा होना ,उसका गुनगुनाना
माँ की जानबूझ कर की गई गलतियों पर ,
उसका झुन्झुन्लाना ,उसका रूठ जाना,
बहुत कुछ शामिल है अब उसके साथ ,
जिसे भेजा है ,खुदा ने मेरे पास ,
मेरी बेटी की शक्ल में ,
वो है एक समझदार बेटी ,
होनहार बेटी